हरदोई। यूपी के हरदोई में जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस को कौन कानून का पाठ पढ़ायेगा। हरदोई के लोनार थाना की पुलिस खुद भाजपा नेताओं का प्रचार कर आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
लोनार थाने के सीयूजी नंबर से भाजपा का प्रचार कर 30 मार्च को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जनता से शामिल होने की अपील किये जाने का पोस्टर पुलिस के वालंटियर ग्रुप में शेयर किया गया है। दरअसल इंस्पेक्टर के सीयूजी नम्बर से यह पोस्टर व उसके नीचे लिखा गया सन्देश फॉरवर्ड किया गया है। इसका स्क्रीन शॉट वायरल होते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।