Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
BJP Subrat Pathak who lost in a close contest to Dimple Yadav last election will contest again


कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज यूपी की बहुचर्चित सीट है जिसका एक अलग ही महत्व है। आपको बता दें कि इस सीट से तीन सांसद अलग-अलग समय पर चुनकर अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री बने। मुलायम सिंह यादव और शीला दीक्षित यहां से एक बार सांसद बने तो अखिलेश यादव ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाई। मुलायम और अखिलेश यूपी के सीएम बने तो शीला दिक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं। अब यह सीट 2019 लोकसभा में किसके पाले में जाती है ये देखना होगा। कन्नौज से भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार सुब्रत पाठक को बनाया है। जो पिछले लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव के विरुद्ध भाजपा से लड़े थे। सुब्रत फिर से डिंपल को चुनौती देने चुनावी रणभूमि में होंगे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended