मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीच चौराहे पर एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। सरेआम बीच चौराहे पर हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या कर भाग रहे कातिल पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोलचा सिनेमा के पास का है। दरअसल, बुधवार को आरोपी की पत्नी अपनी बहन के घर आई हुई थी। यहां से वह से जीजा के ऑफिस पर पहुंची, वो अपने जीजा से बात कर के किसी काम से बाहर जा रही थी, जैसे ही गोलचा सिनेमा के पास पहुंची तो पहले से ही घात लगाए उसके पति ने उसको पकड़ लिया और बीच रास्ते में ही चौराहे पर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला का गला रेत दिया।