कानपुर। भारती जनता पार्टी के बारे में ऐसा कहा जाता था कि भाजपा के तीन धरोहर, अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में इस युग का अंत हो चुका है। अटल नहीं रहे और इस बार आडवाणी और मुरली मनोहर को पार्टी से टिकट नहीं मिला। दरअसल पार्टी के जिन दिग्गज नेताओं की उम्र 75 वर्ष के पार है उन्हें पार्टी टिकट नहीं दे रही है, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेता शामिल हैं। हालांकि आडवाणी की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।