बिजनौर। यूपी के बिजनौर में महिला द्वारा शराबी की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां एक महिला और राहगीरों ने शराबी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महिला का आरोप है कि शराबी ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे गालियां भी दीं।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर के नगर पालिका पार्क के पास का है। हंगामा उस वक्त हुआ जब एक महिला से शराबी ने अभद्रता की। महिला ने फिर भरे बाजार में उसकी जोरदार पिटाई कर दी। वहीं राहगीरों ने भी शराबी को बेरहमी से मारा। महिला ने उसके बाल पकड़ रोड पर मारते-मारते ले गई। महिला ने बताया कि वह डॉक्टर के पास आई हुई थी। वहीं पर इंतजार कर रही थी। इस दौरान शराबी काफी समय से बद्तमीजी कर रहा था। पीते-पीते शराबी ने बोतल महिला पर फेंक दी जिसके बाद महिला ने उसे थप्पड़ मारा।
Be the first to comment