azam khan supporter threat to rampur district administration video viral
रामपुर। यूपी के रामपुर में यूनानी अस्पताल पर पूर्व मंत्री आजम खान के कब्जे को हटवाने के बाद सपा समर्थक का एक वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चार दिन पहले का है। वीडियो में सपा समर्थक लाउडस्पीकर पर खुलेआम जिला प्रशासन की लाशें बिछाने की बात कह रहा है। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पान दरीबा में रामपुर पब्लिक स्कूल की दीवार तोड़ने की सूचना पर सपा समर्थकों ने बुधवार की शाम मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा समर्थक जियाउर रहमान ने लाउडस्पीकर पर बोलते हुए रामपुर में प्रशासन द्वारा इमारतें तोड़ने का जिक्र करते हुए प्रशासन को धमकी भरे अल्फाज कहे थे।