गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने बीते दिनों महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे शक था कि महिला का किसी से अवैध संबंध है, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।