royal family offer twenty thousand reward for bringing lost parrot back
रामपुर। यूपी के रामपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां नवाब खानदान का बोलने वाला मिटठू(तोता) बेटा गायब हो गया है। नवाबी खानदान का यह तोता जब से गायब हुआ है उसकी मालकिन इसके वियोग में बाट जोह रही है। तोते को वापस लाने के लिए नवाब खानदान की बेटी ने मिटठू को ढूंढकर लाने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है। तोते की मालकिन अपने तोते से बेहद मोहब्बत करती है।