, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दबंगों की गुंडई का मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन दबंगों ने एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों ने परिवार के लोगों को लाठी डंडों जमकर पीटा। परिवार के 4 लोगों को घायल कर दिया, जिनमें से दो पीड़ितों के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
दरअसल, घटना रमाला थाना क्षेत्र के जिवानी गांव में सामने आई है। यहां अरविंद नाम के दलित युवक के घर के बाहर गांव कुछ दबंग शराब पी रहे थे। अरविंद और उसके परिवार ने अपने घर के बाहर शराब पीने से रोका तो दबंगों से कहासुनी हो गई।