BSP corporator Rajkumar gets dancing with the woman viral
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा के निगम पार्षद का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पार्षद एक महिला डांसर के साथ डांस कर रहे है। डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वायरल वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में डांस कर रहे मेरठ के नगर निगम वार्ड-3 से बसपा के पार्षद राजू उर्फ राजकुमार सिंह है। 2 मिनट के इस वायरल वीडियो में नेता जी हाथ में नोट लेकर डांस कर रहे है। बता दें कि वहां पर खड़ी हुई जनता तालियां बजा रही थी और डांस का आनंद उठा रही थी।