बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने किया जूता पॉलिश

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक दल एक- दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इन दलों को समर्थन देने वाले छात्र संगठन भी इसमें सक्रिय हो गए हैं. अजमेर में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए जूता पॉलिश करके विरोध जताया. अजमेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जूता पॉलिश करते ये युवक कोई पेशेवर काम करने वाले नहीं है बल्कि छात्र हैं. इनका कहना है कि केंद्र सरकार ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई है इसलिए वे अपना विरोध जताते हुए यह कार्य कर रहे हैं. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ और उन्होंने आगामी लोकसभा में मोदी सरकार का इसी तरह विरोध करने की बात कही है.

Recommended