फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले पिता ने डेढ़ साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। यह मामला नजर में तब आया जब बच्ची की मां ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनपुर जिला हरदोई की रहने वाली पूजा का अपने पति बबलू से विवाद चल रहा था। पूजा ने पुलिस को शिकायत में कहा कि मेरे पहले पति से डेढ़ वर्ष की बेटी शिवानी थी।