जयपुर। जहां एक तरफ पूरा हिन्दुस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से सकुशल वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं राजस्थान के जयपुर के एक युवक ने उन पर आपत्तिजनक कमेंट किया है। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस युवक को विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर फेसबुक पर गलत टिप्पणी करना महंगा साबित हुआ है। लोगों की शिकायत मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने तौसीफ अजहर नामक इस युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस झोटवाड़ा निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उससे पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी युवक की फेसबुक आईडी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट खंगाल रही है।
Be the first to comment