जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में बहादुरपुर गांव का सीआरपीएफ जवान अवधेश कुमार यादव भी शहीद हो गए। परिवार गुरुवार की पूरी रात आतंकी हमले के बाद परिवार अवधेश की पुष्टि जानकारी नहीं मिलने से बेचैन रहा। वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे बटालियन से अवधेश के शहादत की खबर आ गई। परिवार में चित्कार मच गया वहीं पूरा गांव शोकागुल हो गया।
Be the first to comment