फैक्ट्री खुलवाकर ही मानेंगे आल्पस कर्मचारी

  • 5 years ago
आल्पस कर्मचारियों का आमरण अनशन सोमवार को भी जारी रहा। मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाई नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। तीन सूत्रीय मांगों के तहत वेतन और ईपीएफ का भुगतान करने फैक्ट्री का संचालन करने व प्रबंधक की गिरफ्तारी को लेकर आल्पस कर्मचारी पिछले 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है।