राजगढ़। जिले के पचोर में बुधवार को आयोजित सपना चौधरी डांस नाईट के दौरान भगदड़ मचने के बाद पथराव हो गया, जिसको लेकर पुलिस ने शो देखने आए लोगों पर लाठियां चला दी। दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। भगदड़ मचते देख सपना चौधरी बीच में ही "शो" को छोड़ कर मंच से उतर कर से रवाना हो राजगढ़ गईं।
Be the first to comment