फिल्म निर्माता एकता कपूर अपने आने वाली वेब सीरीज 'अपहरण' के रिलीज के तैयारी में लगी हुई है। उनके शो के बोल्ड कंटेंट को लेकर उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है।जिसको लेकर एएलटीबालाजी की वेब सीरीज के कलाकारों अरुणोदय सिंह, निधि सिंह और माही गिल के साथ मीडिया के साथ बातचीत की। उनसे जब पूछा गया कि शो को लेकर जो आलोचना हो रही है उनपर वह क्या कहेंगी। तो उन्होंने कहा कि मुझे बोल्ड सीन दिखाकर बहुत खुशी होती है। https://www.livehindustan.com/entertainment/story-ekta-kapoor-says-she-is-happy-showing-bold-content-on-screen-2302306.html
Be the first to comment