Video: बाबरी विध्वंस बरसी पर वाराणसी में काला दिवस, 6 हजार दुकानें बंद

  • 5 years ago
varanasi people observe black day on babri masjid demolition anniversary

वाराणसी। 06 दिसंबर 1992 के दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराया गया था जिसे लेकर मुस्लिम समाज के लोग 06 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। प्रशासन पूरे जिले में सख्त रवैया अपनाते हुए मुस्तैद है और वाराणसी के सेंसटिव एरिया (मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ) पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके दालमंडी, नई सड़क, मदनपुरा सहित कई इलाकों में करीब 6 हजार से अधिक दुकानें पूरी तरह बंद हैं। बंदी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि आज के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था जिसे लेकर हम मातम मनाते हैं और पूरे मुस्लिम क्षेत्र में बंदी रहती है।

Recommended