बाबरी मस्जिद विध्वंस की 26वीं बरसी: राम मंदिर निर्माण पर क्या बोले गिरिराज सिंह?

  • 5 years ago
giriraj singh talk about babri masjid and ram mandir in kanpur

कानपुर। भाजपा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिलहाल कानपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने पाकिस्तान और अयोध्या मसले पर कांग्रेस की खिंचाई की। मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि जब भी देश में चुनाव होते हैं, कांग्रेस पाकिस्तान सरकार से सपोर्ट मांगने के लिए अपने चुनिंदा नेता सीमापार भेजती रही है। मणिशंकर अय्यर के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में अपना नया एंबेसडर बनाया है। सिद्धू की जनसभा में पाकिस्तान के नारे लगने को भाजपा नेता ने पूरी तरह स्वभाविक बताया और दावा किया कि ये जनसभा राहुल गांधी के निर्देशन में हुई थी और नारे लगाने वाले उनके ही आदमी थे।

Recommended