Chhath Pooja | आस्‍था ही नहीं वैज्ञानिक कारणों के लिए भी जाना जाता है छठ पूजा का महापर्व | Boldsky

  • 6 years ago
Chhath, also known as Chhath Puja, Chhathi and Surya Shashti, is a primitive Hindu festival dedicated to the Sun God, personified as Surya Dev. Since, the Sun is considered the God of energy and life force, he is worshipped during the festival of Chhath to promote prosperity, well-being and progress. Watch this video to know about the scientific benefits & relevance of this festival in India.

दिवाली के बाद पूरे उत्तर भारत में आस्‍था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उल्‍लास का माहौल है। सूर्य उपासना का यह त्‍योहार एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है। छठ की पूजा का विशेष महत्‍व है। यह कठ‍िन भी है, क्‍योंकि पूरे नियम-निष्‍ठा के साथ इसमें व्रतियों को 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना पड़ता है। छठ पूजा का सिर्फ धार्मिक महत्‍व ही नहीं है। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क भी हैं।

#ChhathPooja #HinduReligion #ChhathVrat

Recommended