Chhath Puja 2020: सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के लाभ । छठ पूजा के अंतिम दिन पूजा लाभ । Boldsky
  • 3 years ago
The first Arghya Shashthi Tithi is given in the evening. The last Arghya gives the rising sun on Saptami Tithi to Arun Vela. This time the last arghya will be given on 21 November. Only after giving this arghya does the Vrati conclude the fast. The fast ends by consuming raw milk and prasad, thus eliminating problems related to children. This brings fame. The sum of inadequate is broken. The relationship between father and son is good. There is amazing benefit in heart disease and bone disease.

पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को शाम को दिया जाता है. अंतिम अर्घ्य सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अरुण वेला में देते हैं. इस बार अंतिम अर्घ्य 21 नवंबर को दिया जाएगा. इस अर्घ्य को देने के बाद ही व्रती व्रत का समापन करते हैं. व्रत का समापन कच्चा दूध और प्रसाद ग्रहण करके होता है.इससे संतान सम्बन्धी समस्याएं दूर होती हैं. इससे नाम यश बढ़ता है. अपयश के योग भंग होते हैं. पिता पुत्र के सम्बन्ध ठीक होते हैं. हृदय रोग तथा हड्डियों के रोग में अद्भुत लाभ होता है.

#ChhathPuja2020 #ChhathPujaAntimDin
Recommended