Bhima Koregaon case: सुधा भारद्वाज को फरीदाबाद में घर से किया गिरफ्तार

  • 6 years ago
भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी फरेरा और गोंजाल्विस को कोर्ट ने 6 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । वहीं इस मामले में एक्टिविस्ट और वकील सुधा भारद्वाज को पुणे पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया है... पुणे कोर्ट ने कल उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था...भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को पुणे पुलिस फरीदाबाद पहुंची । पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया । पिछले 28 अगस्त से सुधा भारद्वाज घर में नजरबंद थी। उनके साथ घर में कई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी । पुणे पुलिस के साथ मौके पर फरीदाबाद पुलिस मौजूद थी । आपको बतादें पुणे सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को तीन कार्यकर्ताओं अरुण फरेरा, सुधा भारद्वाज और वर्नान गोनसालविस की जमानत याचिका खारिज कर दी थी... इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने अरुण और वेर्नान के हाऊस अरेस्ट की अवधि को भी बढ़ाने से इनकार कर दिया था... इसके बाद वर्नान को मुंबई से और अरुण को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया ।

Recommended