Bhima Koregaon Case: सुधा भारद्वाज को हिरासत में लेगी पुणे पुलिस

  • 6 years ago
भीमा कोरेगांव शहरी नक्सली मामले में नक्सल समर्थक बुद्धिजीवियों को बड़ा झटका लगा है. नजरबंदी खत्म होने और जमानत याचिका रद्द करने का बाद पुणे पुलिस ने वेरनॉन गोजाल्विस और अरुण फरेरा को हिरासत में ले लिया है जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जबकि सुधा भरद्वाज को हिरासत में लेने के लिए पुणे पुलिस फरीदाबाद मे उनके घर पहुंच चुकी है. बता दे भीमा केरेगांव में हिंसा फैलाने के आरोप में पुणे पुलिस ने 5 नक्सल समर्थक आरोपियों को गिरप्तार किया था जिसको दूसरे बुद्धिजीवीयों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट ने सभी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सभी आरोपियों को नजरबंद रखने का आदेश दिया था. अब नजरबंदी खत्म होने के बाद सबको गिरफ्तार किया जा रहा है.

Recommended