Bharat Band:सवर्ण समाज ने Government के खिलाफ बोला हल्ला, Madhya Pradesh में इस तरह जताया विरोध

  • 6 years ago
Impact of nation-wide shutdown can be witnessed in several parts of the country. People from Upper caste are protesting against amendments in SC/ST act. Markets have been closed at several places. In Bihar’s Arrah district, protesters stopped a train as a sign of protest. Meanwhile, high alert has been issued in 35 districts across Madhya Pradesh in view of Bharat Bandh. 34 companies of security forces and 5000 security personnel have been deployed at various places. Section 144 has been imposed in several districts.

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद कई सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाया गया है. सभी को केंद्र सरकार के इस फैसले से आपत्ति है. देश के अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री जयभान सिंह, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री माया सिंह, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सवर्णों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई.

#BharatBand #SC/ST #MadhyaPradesh

Recommended