शहरों से चल रहे नक्सलियों के बड़े नेटवर्क का पुणे पुलिस ने किया खुलासे का दावा

  • 6 years ago
शहरों से चल रहे नक्सलियों के बड़े नेटवर्क का पुणे पुलिस ने खुलासे का दावा किया है....मामले में पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तार किया है.... दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा, फरीदाबाद से नक्सल समर्थक वकील सुधा भारद्वाज, ठाणे से वकील अरुण पेरेरा, हैदराबाद से लेखक पी वरवरा राव और वेरनोन गोन्जाल्विस की गिरफ्तारी हुई है...पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में इस साल दलितों और मराठों के बीच हिंसक झड़प हुई थी..। इसे दो जातियों का झगड़ा माना जा रहा था, लेकिन अब ये मामला कथित शहरी नक्सलियों के बड़े नेटवर्क से जुड़ता जा रहा है....जिसको लेकर ये पांच गिरफ्तारियां हुई हैं.

Recommended