VIDEO: खचाखच भरी मुंबई लोकल के डिब्बे में आया सांप, मचा हड़कंप

  • 6 years ago
Snake found on train in Mumbai Video viral

मुंबई। मुंबई की लोकल ट्रेन में गुरुवार सुबह सांप के निकल आने से अफरा-तफरी मच गई। डिब्बे में ट्रेन के पाइप और पंखों पर चलते सांप को देख यात्री एक -दूसरे पर गिरने लगे, इससे पूरे डिब्बे में हडकंप मच गया। टिटवाला से मुंबई सीएसटी जा रही एक लोकल ट्रेन में सांप सुबह करीब पौने नौ बजे दिखा। यह साप पंखे में और पाइप के आसपास चल रहा था।

जैसे ही यात्रियों की निगाह ऊपर की तरफ गई और देख कि डिब्बे में सांप है, तो यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो सहयोगियों ने किसी तरह से सांप को डिब्बे से नीचे गिराया।



और किसी तरह डिब्बे से बाहर निकाला गया. सांप के बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के आसपास जब ट्रेन में भारी भीड़ रहती है उसी वक्त यह सांप दिखाई दिया था. अगर सांप नीचे उतरता तो भगद

Recommended