4BHK तक का घर खरीदना हुआ सस्‍ता, 5 से 6% पर मिलेगा होम लोन

  • 6 years ago
4BHK तक का घर खरीदना हुआ सस्‍ता, 5 से 6% पर मिलेगा होम लोन

मोदी सरकार ने लोगों को सस्‍ते घर (अफोर्डेबल होम्‍स) मुहैया कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। इससे यदि आप 3 या 4 बेडरूम हॉल किचन (BHK) वाला घर खरीदना चाहते हैं तो आप सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग स्‍कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपको 3 से 4 फीसदी कम ब्‍याज दर पर होम लोन मिल जाएगा, साथ ही सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत मिलने वाले फायदे भी आपको मिलेंगे।

Recommended