Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
farrukhabad irrigation department approx 40 lakh scam caught

फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खत्म करने के भले लाख दावें कर ले लेकिन अधिकारी और कर्मचारी सरकारी धन को खुले आम लूटने में मशगूल हैं। फर्रुखाबाद जिले के सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां तैनात बाबू ने ने कैशियर और एक्सीएन साहब के साथ मिलकर लाखों रुपये का गबन कर दिया। मामला फर्रुखाबाद जिले के सिंचाई विभाग का है जहां तैनात बाबू मनोज कुमार और बड़े बाबू ,कैशियर स्वदेश दुबे के साथ सिंचाई विभाग के एक्सीएन सुशील कुमार की मिली भगत से लाखों रुपये के सरकारी खजाने को चपल लगाई है। बाबू मनोज ने निजी खातों में अवैध रूप से 39 लाख 90 हजार 341 रूपये का भुगतान करा लिया।

Category

🗞
News
Comments

Recommended