स्पेशल पुलिस ऑफिसर टीम खुद खुलेआम गुंडई पर उतारू है। खुद को कानून से ऊपर समझने वाली यह टीम कब किसे पीट दें, किसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करे, किसी को बेइज्जत कर दे पता नहीं। शहरी पुलिस की इस विशेष शाखा की हरकतों से अजिज आ गए हैं। टीम की कारगुज़ारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो मंगलवार की देर रात सिनेमा चौराहे का है।