Ghaziabad- Firing on engineer car at Shalimar Garden

  • 6 years ago
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में दिल्ली के बिजली विभाग में तैनात एक चीफ इंजीनियर की कार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात 12:30 बजे की है। इंजीनियर की कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। गोली चलाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने इस संबंध में साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-ghaziabad-firing-on-engineer-car-at-shalimar-garden-2024014.html

Recommended