Uttarakhand police sub inspector saved a Muslim boy from mob
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गिरिजा देवी के मशहूर मंदिर में 22 मई को हंगामा मच गया। वजह थी एक कपल का मंदिर में छुपकर मिलना। बताया जा रहा है कि लड़का मुस्लिम था और लड़की हिंदू थी। मंदिर के पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुस्लिम युवक की जान बचा ली। मुस्लिम युवक की जान बचाने वाले सब-इंस्पेक्टर का नाम गगनदीप सिंह है।
Be the first to comment