जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के लिए निकली प्राइवेट डबल डेकर टूरिस्ट बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस बस में लगभग सौ से ज्यादा लोग सवार थे। अंदर की सीटें फुल थीं और गैलरी में भी लोग बैठे थे। वहीं गर्मी के चलते कई लोग गाड़ी की छत पर भी सो रहे थे। एक्सप्रेस वे से जब गाड़ी थाना करहल के कीरतपुर गांव की ओर पहुंची तो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और लहराकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सड़क हादसे में 17 लोग मारे गए, जिनमें अभी कुछ ही लोगों की शिनाख्त हो सकी है। इस हादसे में मारे गए और घायल लोगों में ऐसे मुस्लिम शामिल हैं जो ईद की खुशियां मनाने के लिए घर लौट रहे थे। दुर्घटना में 17 लोगों की मौत के बाद, घायलों का हाल चाल जानने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे।
Be the first to comment