देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले चार सालों से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगों ने कई तरह की पहल की है। ऐसी एक पहल की भोपाल के डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने। उन्होंने स्वच्छ भोपाल से जुड़ते हुए अपनी 70 लाख रूपए की कार से कचरा उठाकर इस कैंपेन में अपना योगदान दिया। इस देखकर हर कोई हैरान है।
मीडिया संस्थानों में छपी खबरों के मुताबिक, भोपाल में रहने वाले डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने बताया कि इतनी मंहगी कार से कचरा उठवाने का एक ही मकसद है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। पेशे से डॉक्टर अभिनीत अपनी स्किन क्लिनिक चलाते हैं और उनकी 70 लाख की कार उनके पिता ने उन्हें तोहफे के तौर पर दी थी, लेकिन उन्होंने ने भी नहीं सोचा होगी कि अभिनीत उस कार को इस तरह प्रयोग करेंगे।