कटिहार: बाढ़ पीड़ितों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा, महिला का सिर फोड़ा

  • 6 years ago
police lathicharge on Flood victims in katihar

कटिहार। बिहार के कटिहार में पुर्नवास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विस्थापितों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन आंदोलनकारी घायल हो गए। जिसमें एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जबकि, आंदोलन की अगुवाई कर रहे विक्टर झा, एएम हक सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये परिवार पुनर्वास की मांग को लेकर पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तल समाहरणालय के सामने अनशन कर रहे थे।

बता दें कि पुर्नवास संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में विस्थापितों ने समाहरणालय का घेराव किया था। पूरे दिन व पूरी रात विस्थापित परिवार समाहरणालय का घेराव कर डटे रहे। आरोप है कि जिला प्रशासन ने समाहरणालय के आसपास की बिजली रात को कटवा दी। इससे हजारों महिला, पुरुष व बच्चे अंधेरे में पूरी रात गुजारने को विवश हुए। यहीं नहीं, धरने पर बैठे लोगों की प्रशासन स्तर से कोई सुध नहीं ली गई। इस बात से आक्रोशित कटाव पीडि़त विस्थापितों ने कटिहार-गेड़ाबाड़ी सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।

Recommended