varanasi KMC building and kotek mahindra bank is set on fire Loss of millions बनारस के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गोदौलिया बांसफाटक रोड पर स्थित बंद हो चुके KCM सिनेमा की बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर आज भीषण आग लग गई। लगभग डेढ़ घंटे पहले लगी आग को काबू में करने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर लगाई गईं तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड ने कोटेक महेंद्रा बैंक के ब्रांच को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। वहीं घण्टों तक चले इस रेस्क्यू में फायर ब्रिगेड की टीम के पसीने छूट गए। आग का आलम ये था कि आपपास के लोग अपना घर छोड़ बाहर निकल गए। बता दें कि इस बिल्डिंग में कोटेक महेंद्र के साथ इंडसइंड और कर्नाटका बैंक की भी ब्रांच है।