सलमान खान एक बहुत ही सिंपल इंसान है और वो किसी जरूरतमंद की मदद करने से कभी पीछे नही हटते।भारत मे बहुत से ऐसी नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाईजेशन है जो सलमान की बदौलत चल रही है। सलमान अपना आधे से ज्यादा पैसा लोग भलाई के कामो में लगाते है। सलमान अपनी सिम्पलीसिटी और हसमुख नेचर से सभी को अच्छे लगते है और शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो सलमान से प्यार न करता हो।