woman gave birth to a daughter under auto in Bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां गर्भवती महिला टेंपो में बैठक जिला महिला अस्पताल पहुंची और इमरजेंसी के मेन गेट पर ही प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। उसने टेंपो में ही बच्ची को जन्म दे दिया। लोग जुट गए और हंगामा होने लगा। करीब आधा घंटा बाद डाक्टर महिला को देखने पहुंचे और उसे वार्ड में भर्ती किया गया। फिलहार बच्चे और महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इज्जतनगर के पीरबहोड़ा का रहने वाला नसीमुद्दीन की पत्नी जैबुन्निशा गर्भवती थी। बुधवार को दोपहर अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगा। कोई वाहन नहीं मिला तो नसीमुद्दीन ने एक टेंपो बुक किया। उस टेंपो में पत्नी को बैठाया और जिला महिला अस्पताल निकल पड़ा। रास्ते में जैबुन्निशा प्रसव पीड़ा से चीखती रही। जिला महिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने टेंपो खड़ा हो गया।
Be the first to comment