मथुरा। यूपी के मथुरा में दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार की सुबह एक ही फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। पेड़ पर दोनों के शव लटके हुए देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के महरौली गांव की है। कांशीराम के बेटे पूरन व भगवान सिहं की बेटी गुडडन के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके परिवार के लोग इस फैसले से खुश नहीं थे। इसके चलते युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। युवती के परिजन लड़के वाले के यहां पीली चिट्ठी लेकर गए थे।
Be the first to comment