हरदोई। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार नहीं थम रहा है। ताजा मामला पिहानी कस्बे के है जहां एक 24 वर्षीय युवती के गरीब मा बाप ने 22 माह पहले निकाह किया था। 3 महीने तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा ।तीन महीने बाद शौहर ने उससे एक गाड़ी और कलर टीवी के अलावा 1 लाख रुपये की डिमांड की। जब उसने मां-बाप की गरीबी का हवाला दिया तो उसे शौहर ने इतना पीटा कि गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। ये अत्याचार की कहानी यहीं खत्म नही हुई। शौहर एक दिन उसे मायके छोड़ कर चला गया और फिर लौटा नहीं। पीड़िता इस संदर्भ में कई बार थाने गई जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। 29 अप्रैल 2018 को उसके शौहर ने दूसरी शादी कर ली और 2 मई को उसके घर आकर बोल दिया- तलाक, तलाक, तलाक।
Be the first to comment