Viral Video पर केंद्रीय मंत्री दी महिला को नसीहत

  • 6 years ago
सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके एक महिला को यातायात नियम समाझाया। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक महिला स्कूटर चला रही है आैर पीछे बच्चा बैठा है, महिला ने स्कूटर पर आगे छोटी सी बच्ची को बैठा रखा है। स्कूटर पर पीछे बैठा बच्चा अपना होमवर्क कर रहा है।




वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी आेर आकर्षित किया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू को भी प्रभावित किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वीडियो से इतना प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे पोस्ट कर दिया।

वीडियो के साथ किरेन रिजीजू ने लिखा कि "मैं मां और पढ़ाकू बच्चे को सैल्यूट करता हूं लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक का ध्यान रखें।" स्कूटर की नंबर प्लेट पर TN03 लिखा है। जिसे देखकर पता लगता है कि नंबर प्लेट तमिलनाडु का है। रिजिजू ने इस वीडियों को बुधवार को शेयर किया है, जिसे अबतक 93,928 लोग देख चुके हैं।


Share, Like, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com

Recommended