असम से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राज्य के जोरहाट जिले में सोमवार को 40 साल के एक शख्स को 6 लोगों ने पीट पीट कर मार डाला। घटना तिओक इलाके के चाय बागान की है।
जिन लोगों ने 40 साल के शख्स को पीट पीट कर मार डाला उनमें दो महिलाओं भी शामिल है। हत्या कथित रूप से जादू टोना करने की वजह से हुई।