कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो युवकों ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का अपहरण कर लिया | इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब छात्र ई रिक्शा से स्कूल जा रहा था | रिक्शा जैसे ही सुनसान इलाके से गुजरने लगा वैसे ही बाइक सवार युवकों ने उसको रोक लिया और चालक को तमंचा लगाकर बच्चे को जबरदस्ती खींच कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर भाग निकले। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे का अपहरण करने के बाद ही उसके पिता को फोन से पांच करोड़ फिरौती की मांग की। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में कई थानों की फ़ोर्स के साथ आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मकान में लगे सीसीटीवी में अपहरणकर्ताओं की तस्वीरें पुलिस के हाथ लग गयी जिससे पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर सघन चेकिंग का आदेश दे दिया। पुलिस की नाकेबंदी से घबराये अपहरणकर्ता बच्चे को कानपुर से फतेहपुर जा रही बस में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।