Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
police is taking bribe on the name of passport verification

योगी की पुलिस आए दिन अपने कारनामों से सुर्खियों में बनी रहती है। इन्हीं सुर्खियों की कड़ी में आज इस कड़ी और जुड़ गई जब थाने में पासपोर्ट के वैरिफिकेशन के नाम आवेदक से पुलिसवाले ने 1200 रुपये लिए।मामला यहां तक भी नहीं रुका और आवेदक की रिपोर्ट न लगाने की धमकी भी दी गई। यहां CC रैंक के होमगार्ड ( इन्स्पेक्टर रैंक ) जो थाने में बैठकर पासपोर्ट के वैरिफिकेशन का काम करता है। यहीं नहीं हर पासपोर्ट के वैरिफिकेशन के लिए सदन की व्यवक्तिगत फ़ीस 1200 निर्धारित है और जो नहीं देता या काम देता है रिपोर्ट नहीं लगाई जाती। सदन की इस करतूत का बनाया हुआ वीडियो पीड़ित का है जो दिनों में लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो सुर्खियों में आने के बाद अब अधिकारी भी करवाई की बात कर रहे है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended