महिला टॉयलेट में आज एक पुरुष को प्रवेश करना महंगा पड़ गया। महिला ने उस पुरुष की जमकर पिटाई कर दी। धनबाद के हीरापुर मोड़ के समीप पब्लिक टॉयलेट में एक महिला पहले से ही टॉयलेट के लिए गई हुई थी टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद नही था। इसी दौरान एक पुरुष महिला टॉयलेट के दरवाजा खोला ही था कि टॉयलेट के लिए बैठी महिला एकाएक घराकर खड़ी हो गई। टॉयलेट के अंदर से बाहर निकलते ही वह महिला उस पुरुष पर टूट पडी और फिर बीच सड़क महिला ने उस पुरुष की जमकर धुनाई कर दी।
Be the first to comment