Madhubani to Sitamadhi running Bus accident falldown in pond

  • 6 years ago
मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही बस सोमवार को बसैठ गांव के निकट पानी भरे एक गड्ढे में गिर गई। घटना दिन के साढ़े ग्यारह बजे की है। बस पर सवार अधिकांश यात्रियों के डूबने की आशंका है।

बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। दो बजे तक एक महिला समेत सिर्फ दो शव ही बरामद किये जा सके हैं। वहीं आधा दर्जन घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत व बचाव कार्य में विलंब से भड़के लोगों ने अनुमंडल की प्रशासनिक टीम पर पथराव भी किया। पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीओ व डीएसपी तत्काल मौके से पीछे हट गये। संवाद प्रेषण तक घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति बनी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सागर ट्रेवल्स की बस मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी। एसएच 52 पर बसैठ से एक किलोमीटर आगे सुंदरपुर के निकट बस असंतुलित होकर लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। उसमें पानी भरे होने के कारण बस डूब गई। सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने पहले जेसीबी से बस को निकालने का प्रयास किया। पर, डूबी बस के दिखाई न देने से उसे निकालने में सफलता नहीं मिली। दो घंटे से भी अधिक समय बीतने पर बचाव कार्य का मुकम्मल इंतजाम न होता देख आसपास से जुटी सैकड़ों ग्रामीणों की भी आक्रोशित हो उठी। लगभव सवा दो बजे भीड़ ने प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया। अधिकारी पीछे हट गये। फिलहाल मधुबनी से क्रेन मंगाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है। आपदा प्रबंधन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Recommended