Motihari bus accident, Bihar Disaster Management Minister Dinesh Chandra Yadav says,The information of deaths was wrong

  • 6 years ago
मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एसी बस गुरुवार शाम पूर्वी चम्पारण के कोटवा के समीप पुल से नीचे गिर गई और उसमे भीषण आग लग गई। हादसा एनएच-28 पर बेलवा चौक समीप हुआ। प्रसाशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मौके से एक भी शव नहीं मिला। यानी सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रशासन ने घटना जुड़ी सहायता व सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-many-people-died-and-injured-after-bus-falls-down-from-bridge-and-catch-fire-in-motihari-bihar-1937357.html

Recommended