Valentine's Week: Rose Day is here, Time to express love | ऐसे करें प्यार का इजहार | Boldsky

  • 6 years ago
Rose Day marks the beginning of Valentine's Week, when people all around the world gift roses to their loved ones.Valentine’s Week, a week of love. This is kick-started with Rose Day, which marks the beginning of the love fest.The best way to romanticise this special day is to pick roses for your special one.With the most common yet most special of all, a Red Rose is an unmistakable expression of love, longing and desire.So, if you love someone or want to tell someone you have taken a liking to them, give a red rose, with fingers crossed that your message reaches them.There are all kinds of roses and each rose has different meaning and sentiment. So, take a look before you pick your bunch.

पूरे साल के महीनों में सबसे खास है फरवरी.. कारण, एक तो यह महीना 28 दिन का होता है तो वहीं प्यार के नाम है इस महीने का पूरा एक हफ्ता.. जी हां, हम बात कर रहे है वैलेंटाइन डे और वेलेंटाइन वीक की..पूरी दुनिया हर साल 14 फरवरी का दिन अपने प्यार और प्रियजनों के नाम कर देती है..इस साल भी इस दिन की शुरुआत आज 7 फरवरी से हो चुकी है.. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है Rose day.. इस सप्ताह में प्रेम का इजहार करने के लिए अलग-अलग तरीकों को इजात किया गया है। वेलेंटाइन वीक को दोस्ती और गुलाब के साथ शुरु किया जाता है और उसके बाद चॉकलेट, कैंडीज और फूलों से होता हुआ प्यार के दिन वेलेंटाइन पर इस सप्ताह का अंत होता है..। साल 2018 में वेलेंटाइन वीक का पहला दिन बुधवार को है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को तोहफे के रुप में गुलाब का फूल देते हैं.. जहां लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है तो वहीं, पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक माना जाता है.. खास बात तो यह है कि, हर खास रिश्ते के लिए एक खास रंग का गुलाब बाजारों में उपलब्ध है.. प्यार के दीवाने इस लव वीक का इंतजार बेसब्री से करते है .. ताकि वो भी अपने दिल के करीब किसी खास शख्स को एक खूबसूरत सा गुलाब गिफ्त कर अपने प्यार का एहसास करा सकें और उन्हें बता सकें कि कैसे इस शख्स की वजह से उनकी लाइफ भी गुलाब की तरह खिली और महक रही है.. अब आप भी देर मत करें.. अगर इजहार करने या अपने प्यार को जताने का मौका ढूंढ रहे है तो Rose day से आगाज करना ही सही होगा..

Recommended