class third fail cook teaches students in agra in Uttar pradesh.
अब तक आप ने सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों को पढ़ाते देखा होगा लेकिन आगरा में अध्यापक की जगह रसोइया विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हैं। मामला फतेहपुर सीकरी नगर पंचायत के काँदऊवार प्राथमिक विद्यालय का है, जहां दो महिला और एक पुरूष रसोइया के पद पर तो तैनात हैं। वो भी तीसरी क्लास फेल है लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए महज एक ही सहायक अध्यापक है। वो भी सम्बद्ध किया गया है जो कि कभी-कदार ही नजर आता है। ऐसे में बच्चों के गुरू रसोइया ही बने हुए हैं।