Indian cricket team were seen playing a unique game during their practice session on Thursday. The players were seen catching the towels of the opposition which they seemed to enjoy. Virat Kohli and his boys are preparing for the second Test match against South Africa in Centurion, starting Saturday.
भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है.. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम सेंच्यूरियन में अभ्यास के लिए जुटी.... भारतीय टीम अभ्यास के दौरान एक नए गेम को खेलते दिखी... हमें गेम का नाम तो नहीं पता लेकिन हमने इसे पूछ पकड़ नाम दिया है... दरअसल इस अभ्यास के दौरान विराट कोहली के खिलाड़ियों को दो टीम में बांट दिया गया .. एक के पीछे पीला रूमाल लगाया गया तो दूसरे टीम के खिलाडियों के पीछे लाल रूमाल... खिलाडियों को अपना रूमाल एक ओर जहां बचाना था तो वहीं दूसरे टीम के खिलाड़ियों के रूमाल निकालने भी थे.. इस दौरान सारे खिलाड़ी काफी एक्टीव दिखे और मजे लेते भी दिखे...
Be the first to comment