Himachal Pradesh के Bilaspur में AIIMS को मिली मंजूरी, 1351 crore में होगा तैयार । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
AIIMS hospital is going to be built in Bilaspur, Himachal Pradesh. Approval has been approved for making AIIMS in Bilaspur. The efforts of Central Health Minister Jagat Prakash Nadda got an embodiment when the Union Cabinet approved the establishment of a new All India Institute of Medical Sciences in Bilaspur, Himachal Pradesh under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. Bilaspur is the home town of JP Nadda and PM Modi also laid its foundation stone before the Himachal elections. This institute will be set up under the Prime Minister's Health Protection Scheme. 750 beds will be installed in this hospital as well as its cost is Rs. 1351 crores.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स अस्पताल बनने जा रहा है। एम्स को बिलासपुर में बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों को उस समय मूर्त रूप मिल गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना को मंजूरी दे दी। बिलासपुर जेपी नड्डा का गृह नगर है साथ ही पीएम मोदी ने हिमाचल चुनावों से पहले इसका शिलान्यास भी किया था। इस संस्थान की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जाएगी। इस अस्पताल में 750 बैड लगाए जाएंगें साथ ही इसकी लागत 1351 करोड़ रुपये है।

Recommended